Uttar Pradesh

जालौन की धरती पर महकेगी चंदन की खुशबू

सम्मान

जालौन, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जालौन की धरती पर अब जल्द ही चंदन की खुशबू महकेगी। इसके लिए किसानों ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर खेती करने की तैयारी शुरू कर ली है। जल्द जिले में करीब एक लाख चंदन के पौधे लगाए जाएंगे। जिले के प्रगतिशील किसान लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 21 सितंबर को किसान चंदन की पौध तैयार करने, रखरखाव और उपयोग सीखने के लिए बंगलुरू गए थे। जहां किसानों ने बैंगलुरु स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी पहुंचकर चंदन की खेती की जानकारियां प्राप्त कीं।

प्रशिक्षण के दौरान किसानों को नर्सरी, चंदन के पेड़ का रखरखाव, कीट नियंत्रण, बीज का चुनाव एवं तेल का निर्धारण का समय के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को तेल निकालने की विधि बताई गई। किसान लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी ने बताया कि उनका लक्ष्य लगभग एक लाख पौधे लगाने का है। एक पौधा 15 साल में तैयार होता है। प्रशिक्षण से लौटे किसान शिवशंकर चतुर्वेदी कुकरगांव, रोहिताश्व पुरोहित जरा, हिमांशु पटेल शालाबाद, नयनराज तिवारी भिटारा, हेमंत निस्वा को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top