Jammu & Kashmir

पूर्व उप महापौर ने कहा नए आपराधिक कानूनों के लागू होने से लोगों का न्याय प्रणाली में विश्वास मजबूत होगा

पूर्व उप महापौर ने कहा नए आपराधिक कानूनों के लागू होने से लोगों का न्याय प्रणाली में विश्वास मजबूत होगा

जम्मू, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा जम्मू-कश्मीर की प्रवक्ता और जम्मू की पूर्व उप महापौर एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर प्रशासन को अप्रैल 2025 तक नए बनाए गए आपराधिक कानूनों को पूरी तरह लागू करने के सख्त निर्देश की सराहना की है। यहां जारी एक हैंडआउट में एडवोकेट पूर्णिमा ने इस बात पर जोर दिया कि ब्रिटिश काल की दंड संहिताओं की जगह लेने वाले ये नए कानून भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की शुरूआत एक ऐतिहासिक कदम है जो एक मजबूत, कुशल और जन-केंद्रित कानूनी ढांचा सुनिश्चित करता है।

उन्होंने आगे बताया कि इन कानूनों में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के लिए सख्त प्रावधान, बेहतर गवाह सुरक्षा तंत्र और तेज सुनवाई प्रक्रिया शामिल हैं। उन्होंने जोर देकर कहा ये कानून पीड़ितों को सशक्त बनाएंगे, अपराधियों को रोकेंगे और न्याय और सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से कानून प्रवर्तन अधिकारियों और न्यायिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम सक्रिय रूप से आयोजित करने का आग्रह किया ताकि निर्बाध परिवर्तन सुनिश्चित किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top