हापुड़, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद की धौलाना तहसील अंतर्गत एक गांव में विशालकाय मगरमच्छ पहुंच गया। यहां खेतों के पास स्थित एक तालाब में काफी बड़े मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर पकड़ लिया।
हापुड़ वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चन्द्र कांडपाल ने शुक्रवार को बताया कि कपूरपुर थाना क्षेत्र में पारपा गांव में बारिश के चलते एक बड़ा मगरमच्छ पहुंच गया था। गुरुवार को खेतों के पास तालाब में मगरमच्छ को देख ग्रामीण घबरा गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही वन कर्मियों की रेस्क्यू टीम गांव पहुंची और कई जगहों व तालाब में जाल लगाया। काफी प्रयास के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया गया।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया मगरमच्छ करीब नौ फुट का है। अगर समय रहते मगरमच्छ को न पकड़ा जाता तो वह किसी को भी शिकार बना सकता था। रेस्क्यू किए गया मगरमच्छ को नदी क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा। वहीं वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ को पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा