
चतरा, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । टडवा वन क्षेत्र के रक्सी गांव में गहरे कुआं में गिरे हिरण को टंडवा वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया। बुधवार काे उसे वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हजारीबाग में ले जाकर छोड़ दिया गया।
वन विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि वन प्रक्षेत्र अंतर्गत मिश्रोल के रक्शी गांव हिरण पहुंचा और वह भागने के दाैरान कुआं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एक टीम को स्थल पर भेजा। टीम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित हिरण को कुआं से निकाल लिया गया। टीम में प्रभारी वनपाल सुनील उरांव, वनरक्षी सत्यनारायण रविदास, चालक इंद्रदेव आर्य समेत अन्य शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेन्द्र तिवारी
