WORLD

नेपाल के प्रधानमंत्री को भारत से न्योते का इंतजार, विदेश मंत्री ने कहा- निमंत्रण मिलते ही होगा दौरा

नेपाल की विदेश मंत्री डा आरजू राणा

काठमांडू, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत भ्रमण के लिए निमंत्रण की प्रतीक्षा में हैं। रविवार को जेनेवा प्रस्थान करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में डॉ. राणा ने कहा कि भारत से निमंत्रण मिलते ही वो दिल्ली के दौरे पर जाएंगे।

मस्कट भ्रमण से लौट कर विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने एक दिन बाद ही जेनेवा जाने से पहले प्रधानमंत्री ओली के भारत भ्रमण को लेकर कहा कि जल्द ही भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री ओली के लिए निमंत्रण आ सकता है। यदि प्रधानमंत्री ओली का भारत भ्रमण नहीं हुआ तो अप्रैल में बैंकाक में होने वाले बिमस्टेक शिखर सम्मेलन में दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात की उम्मीद है। डॉ. आरजू राणा ने कहा कि 2-4 अप्रैल में थाईलैंड की राजधानी में बिमस्टेक के शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री के साथ साइडलाइन वार्ता होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री ओली और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच संयुक्त राष्ट्र के महासभा के दौरान साइडलाइन वार्ता हुई थी। प्रधानमंत्री ओली के पहले चीन भ्रमण पर सफाई देते हुए नेपाल की विदेश मंत्री ने कहा कि भारत से निमंत्रण नहीं आने के कारण ही उन्होंने पहले चीन का भ्रमण किया था। डॉ. राणा ने यह भी बताया कि हाल ही में मस्कट में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से साइडलाइन मुलाकात के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री ओली के भारत भ्रमण को लेकर आग्रह किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top