ENTERTAINMENT

कैंसर की सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ का पहला वीडियो आया सामने

दीपिका कक्कड़

टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इस समय जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रही हैं। उन्हें स्टेज 2 लीवर कैंसर डिटेक्ट हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह है कि दीपिका इस बीमारी का बेहद साहस और मजबूती से सामना कर रही हैं। हाल ही में 14 घंटे लंबी सर्जरी के जरिए उनके ट्यूमर को हटाया गया और फिलहाल उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस सर्जरी के बाद अब पहली बार दीपिका अपने पति शोएब इब्राहिम के व्लॉग में नजर आईं, जिससे उनके फैंस को काफी हौसला मिला।

इस कठिन दौर में मिले अपार प्यार और दुआओं के लिए दीपिका कक्कड़ ने अपने प्रशंसकों का दिल से आभार व्यक्त किया। अपने पति शोएब इब्राहिम के व्लॉग में नजर आईं दीपिका भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, इस वक्त सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि आप सभी ने जो प्यार और दुआएं दीं, उसके लिए तहेदिल से शुक्रिया। अस्पताल में भी हर कोई मेरे लिए प्रार्थना कर रहा था। अब मैं पहले से कहीं ज्यादा बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं और हर दिन खुद को मजबूत महसूस कर रही हूं।

दीपिका कक्कड़ का हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें देखकर प्रशंसक बेहद भावुक हो रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। हर कोई उनकी हिम्मत और साहस की सराहना कर रहा है। कुछ दिन पहले दीपिका ने खुलासा किया था कि उनके लिवर में बॉल के आकार का ट्यूमर था, जिसकी जांच के बाद पता चला कि उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर है। इसके बाद 3 जून को दीपिका की 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई, जो सफल रही और फिलहाल वह रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं।————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top