Uttrakhand

हरिद्वार में शुरू होगा मुरादाबाद रेल मंडल का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट

रेल  कोच रेस्टोरेंट

हरिद्वार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद रेलवे मंडल में पहले रेल कोच रेस्टोंरेंट का उदघाटन 25 फरवरी को हेागा। हरिद्वार स्टेशन पर खुल रहे इस रेस्टोरेंट की तैयारी रेलवे व कार्यदायी संस्था अरुण एविएशन ने शुरु कर दी है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यालय व मंडल रेल अधिकारी शामिल होंगे। रेस्टोरेंट से यात्री खाना पैक करा कर भी ले जा सकेंगे।

रेलवे में अनुपयोगी, पुराने व जर्जर कोच आमदनी का जरिया बनने लगे है। इन कोचों का इस्तेमाल रेलवे रेस्टोंरेंट के लिए कर रहा है। पुराने कोचों को नए सिरे से सजाया-संवारा जा रहा है। स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में कोच रेल रेस्टोंरेंट खोले जा रहे है। मंडल में पहला रेल कोच रेस्टोंरेंट हरिद्वार में होगा। रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। दो दिन पहले देहरादून दौरे पर आए डीआरएम राज कुमार सिंह व अन्य रेल अधिकारियों ने कोच रेस्टोंरेंट की संभावित जगह का मुआयना किया।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि रेलवे ने जनरल कोच की साजसज्जा कर आधुनिक रेस्टोंरेंट का लुक दिया है। इस कोच रेस्टोंरेंट में एक साथ 32 लोगों के बैठने की सुविधा होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top