Haryana

गुरुग्राम: खिलाडिय़ों का पहला गुण एकता की भावना होना चाहिए: सुंदर लाल यादव 

फोटो नंबर-07: गुरुग्राम के सेक्टर-82 में एक दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते मुख्य अतिथि सरपंच सुंदर लाल यादव।

-सेक्टर-82 में एक दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में कही यह बात

गुरुग्राम, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फ्लाइंग ग्रेविटी स्पोट्र्स क्लब की ओर से स्पोट्र्स हब सेक्टर-82 में एक दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तीन अलग अलग युगल श्रेणियों में 190 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव शिरकत की।

सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो, उसमें एकता की भावना बहुत जरूरी होती है। खिलाडिय़ों का पहला गुण यही होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेलों से भविष्य भी बनता है और खेल शारीरिक रूप से मजबूत भी बनाते हैं। बच्चों को बचपन से ही खेलों में डालना चाहिए। हमारे देश में खिलाडिय़ों का भविष्य स्वर्णिम है। हरियाणा की खेल नीति हर राज्य से बेहतर है। यहां खिलाडिय़ों को मेडल लाने पर मालामाल किया जाता है।

उन्होंने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए फ्लाइंग ग्रेविटी स्पोर्टस क्लब की सराहना की। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल्स और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। अमन-कपिल, विक्रम-राकेश, रवि-तनीषा की जोड़ी क्रमश: पुरुष युगल ओपन, पुरुष युगल 35 प्लस और मिक्स युगल ओपन में विजेता रही।

रवि-विशाल, राकेश-सान और सुबोध-हितिका ने अपनी अपनी श्रेणियों में उपविजेता स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के एम3एम नेक्सजेन इंटेफ्लू अकादमी हाईप जिम माला फाम्र्स स्पॉन्सर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में फिल्बी रियल एस्टेट के एमडी संजय ककरालिया, मैपस्को कासा बेला सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मवीर सिंह यादव और सभी स्पोंसर्स की तरफ से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी विजेताओं और फ्लाइंग ग्रेविटी स्पोट्र्स क्लब को सराहा।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top