RAJASTHAN

इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को

jodhpur

जोधपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । इस साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार, आठ मार्च को होगा। यह आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं जयपुर पीठ सहित प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता आयोगों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकरणों में संपन्न होगा। इसमें जोधपुर जिला न्यायिक क्षेत्र के अधीनस्थ आने वाले फलोदी, बिलाड़ा, बालेसर, ओसियां, पीपाड़, भोपालगढ़, बाप लोहावट और जोधपुर जिला मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायालयों में दीवानी और फौजदारी प्रकरण, प्री लिटिगेशन प्रकरणों के साथ-साथ राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अजीज खान ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जोधपुर में प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व न्यायाधिपति चन्द्रशेखर द्वारा आठ मार्च को सुबह दस बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया जाएगा। इस लोक अदालत में जन-सामान्य अपने प्रकरणों को आपसी राजीनामे के माध्यम से निपटा सकेंगे। इसके लिए 468 बैंचों का गठन किया गया है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सुनवाई करेंगी। अब तक 24 फरवरी 2025 तक 547949 प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए रैफर किए जा चुके हैं, जिनमें 339344 प्री-लिटिगेशन मामले और 208605 न्यायालयों में लंबित प्रकरण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, उच्च न्यायालय स्तर पर भी कई मामलों को लोक अदालत में निपटाने के लिए शामिल किया गया है।

बैंचों का किया गठन

हाईकोर्ट में चार बैंचों का गठन किया है। राष्ट्रीय लोक अदालत की बैंच संख्या एक के लिए अध्यक्ष जस्टिस दिनेश मेहता तथा मनोनीत सदस्य एएजी नरेंद्र राजपुरोहित, बैंच संख्या 2 के लिए अध्यक्ष जस्टिस योगेन्द्रकुमार पुरोहित तथा मनोनीत सदस्य एएजी सज्जन सिंह राठौड़ होंगे। इसी प्रकार बैंच संख्या 3 के लिए अध्यक्ष जस्टिस चंद्रशेखर शर्मा तथा मनोनीत सदस्य एएजी श्यामसुंदर लदरेचा एवं बैंच संख्या 4 के लिए अध्यक्ष जस्टिस चंद्रप्रकाश श्रीमाली तथा मनोनीत सदस्य एएजी इंद्रराज चौधरी होंगे। वहीं जोधपुर जिला मुख्यालयों पर तीन बैंच लगेगी जिसमें अध्यक्ष के रूप में बैंच संख्या एक में विक्रांत गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर बैंच संख्या 2 में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉक्टर मनीष चौधरी और बैंच संख्या तीन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर करुणा शर्मा और पैनल अधिवक्ता बैंच सदस्य के रूप में राम प्रकाश प्रजापत, भानु प्रकाश दाधीच और जुगल किशोर सेवग जोधपुर जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में लोक अदालत में आपसी समझाइश और राजीनामा से समझौता करवाने के लिए अधिक अधिक प्रकरणों का निस्तारण करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top