Haryana

गुरुग्राम में खुला तेरे मेरे सपने नाम से प्रदेश का पहला विवाह पूर्व परामर्श केंद्र

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में प्रदेश के पहले विवाह पूर्व परामर्श केंद्र (प्री-मैरिटल काउंसलिंग) तेरे मेरे सपने का शुभारंभ करती केंद्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी, साथ में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया।

-नागरिक अस्पताल सेक्टर 10 में राष्ट्रीय महिला आयोग ने खोला है यह केंद्र

-पारिवारिक ताने-बाने की सुंदर संरचना को बरकरार रखने में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका

गुरुग्राम, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । शादी से पहले युवाओं को मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से तैयार करने ताकि वे अपने रिश्ते को बेहतर तरीके से समझ सकें। एक सफल वैवाहिक जीवन के साथ एक सुदृढ समाज का निर्माण करने में सहभागी बनें। इन्हीं उद्देश्य की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में प्रदेश के पहले विवाह पूर्व परामर्श केंद्र (प्री-मैरिटल काउंसलिंग) तेरे मेरे सपने की शुरुआत शनिवार को की गई।

सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में स्थापित इस केंद्र का राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने शुभारंभ किया। इस दौरान हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया भी मौजूद रही।

राष्ट्रीयमहिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज की आधुनिकता भरी जीवनशैली में जब हमारी वैवाहिक जीवन की समृद्ध व सुदृढ़ परंपरा किसी ना किसी रूप में प्रभावित हो रही है। ऐसे में राष्ट्रीय महिला आयोग का तेरे मेरे सपने जैसा सशक्त व सूझबूझ के साथ किया गया अनूठा व सार्थक प्रयास है। जिसमें समाज की भी महती भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास है कि पारिवारिक तानेबाने की जो हमारी सुंदर संरचना रही है। उसको बरकरार रखते हुए परिवार से समाज व समाज से राष्ट्र निर्माण की परिपाटी पर हम आगे बढ़े।

ममता कुमारी ने कहा कि आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में देश के 9 राज्यों में 21 स्थानों पर विवाह पूर्व परामर्श केंद्र की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इन परामर्श केंद्रों में विवाह से पूर्व युवा शक्ति को वैवाहिक जीवन में आपसी आत्मीयता व रिश्तों की बेहतर समझ कैसे विकसित की जा सके। इसके बारे में जागरुक किया जाएगा।

परिवारों में परामर्श केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे: रेणु भाटिया

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि आज जब समाज में शादी के उपरांत नव दंपति में बेहतर समन्वय नहीं हो पाता है। जिसका सीधा प्रभाव बच्चों पर पड़ता है। इन परिस्थितियों से निपटने में ये परामर्श केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा, जिसमें शादी के रिश्ते को समझने, परिवार की भूमिका, भावनात्मक जुड़ाव और वैवाहिक जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके सिखाए जाएंगें। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉ. जयमाला, सीडीपीओ अनुपमा, परामर्श केंद्र की इंचार्ज ज्योति सहित नागरिक अस्पताल का महिला स्टाफ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top