ENTERTAINMENT

कार्थी की बहुप्रतीक्षित ‘सरदार-2’ का फर्स्ट लुक आया सामने, 30 मई को सिनेमाघरों में

सरदार 2 - फोटो सोर्स ऑनलाइन
सरदार 2 - फोटो सोर्स ऑनलाइन

साउथ भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता कार्थी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार-2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई तमिल हिट फिल्म ‘सरदार’ का सीक्वल है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ईद के खास मौके पर 31 मार्च को निर्माताओं ने ‘सरदार-2’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में कार्थी का धांसू और इंटेंस अवतार नजर आ रहा है, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। अब यह फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘सरदार-2’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें कार्थी हाथ में तलवार थामे दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका यह धाकड़ लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन पीएस मिथ्रान ने किया है, जबकि फिल्म में एस जे सूर्या, मालविका मोहनन, आशिका रंगनाथ और राजिशा विजयन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। कार्थी अभिनेता नालन कुमारसामी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वा वाथियार’ में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह है।—————————————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top