श्रीनगर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । कश्मीर घाटी के दूधपथरी, अफरवत टॉप, सिंथन टॉप, राजदान टॉप, सोनमर्ग के ऊंचे इलाकों और अन्य ऊंचे इलाकों में इस मौसम की पहली हल्की बर्फबारी हुई है।
कश्मीर मौसम पूर्वानुमान से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंथन टॉप पर शनिवार सुबह हल्की बर्फबारी हुई, सोनमर्ग के ट्रैकिंग प्वाइंट विशनसर और निचनई में भी बहुत हल्की बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा कि आज पहले कुछ घंटों तक नीचले इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना है, उसके बाद जम्मू-कश्मीर के मौसम में सुधार की उम्मीद है।
आज दोपहर से 06 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। रविवार से एक बार फिर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि क्योंकि ऊँचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है इसलिए आज रात से कश्मीर घाटी में रात के तापमान में काफी गिरावट आ सकती है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता