इविवि के शिक्षक डॉ. रवि सूर्यवंशी ने ‘स्वयं’ प्लेटफार्म के लिए पाठ्यक्रम किया तैयार
प्रयागराज, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है, नया कीर्तिमान बनाया है। इविवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. रवि सूर्यवंशी द्वारा ‘दृश्य-श्रव्य माध्यम लेखन’ एक ऑनलाइन कोर्स शुरु किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में पंजीकरण जनवरी से प्रारम्भ हो जाएंगे।
यह जानकारी इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर ने देते हुए बताया कि यूजीसी के शैक्षिक संचार संकाय (सी.ई.सी) की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. रवि सूर्यवंशी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। ये कोर्स यूजीसी के ‘स्वयं’ पोर्टल के अंतर्गत ऑनलाइन संचालित किया जाएगा, जिसमें पंजीकरण पूरी तरह से निःशुल्क है। इस पाठ्यक्रम के तहत छात्रों को 40 वीडियो लेक्चर और पाठ्य सामग्री उपलब्ध होंगे। इन लेक्चर को देश के विख्यात शिक्षाविद और मीडिया विशेषज्ञों ने तैयार किया है। इसके अलावा टीवी और सिनेमा जगत से जुड़ी कुछ नामचीन हस्तियों और लेखकों के वीडियो भी कोर्स में दिए जाएंगे।
इस बारे में डॉ. रवि सूर्यवंशी ने कहा कि हिन्दी भाषा में चार क्रेडिट का यह कोर्स रेडियो, टेलीविजन और सिनेमा से जुड़े लेखन पर केंद्रित है। बारह सप्ताह के इस कार्यक्रम को ऑडियो-विज़ुअल माध्यम में भाषाई प्रयोग और रचनात्मक लेखन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इससे विद्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और फ़िल्म लेखन की बुनियादी जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इस कोर्स के लिए यूजीसी की संस्था सी.ई.सी की ओर से अनुदान प्राप्त होगा और साथ ही सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता की प्रोडक्शन में सहायता उपलब्ध होगी। इस तरह का यह पहला कोर्स होगा जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षक की ओर से संचालित किया जा रहा है।
डॉ सूर्यवंशी ने बताया कि यह कोर्स 30 अप्रैल तक किया जाएगा, जबकि इसमें पंजीकरण 28 फ़रवरी तक खुले रहेंगे। बारह हफ़्तों का अपनी तरह का यह पहला कोर्स है, जो हिन्दी में इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एवं फिल्म की जानकारी देगा। इससे हिन्दी भाषी राज्यों में रहने वाले उन तमाम छात्रों को मदद मिलेगी, जो मीडिया इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं। मीडिया के क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोच रहे विद्यार्थियों के लिए अपने कैरियर विस्तार और कौशल विकास में यह कोर्स सहायक होगा।
मिलेंगे रोजगारपरक के अवसर
पाठ्यक्रम संचालक डॉ रवि सूर्यवंशी ने बताया कि स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए ‘दृश्य-श्रव्य माध्यम लेखन’ का हिन्दी भाषा में यह पाठ्यक्रम प्रस्तुत है। चार क्रेडिट का यह पाठ्यक्रम रेडियो, टेलीविजन और सिनेमा जैसे प्रमुख जनसंचार माध्यमों के विविध पक्षों पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम दृश्य-श्रव्य माध्यमों की वर्तमान स्थिति, उसमें प्रस्तुति के तरीके, भाषाई प्रयोग और रचनात्मक लेखन विधा को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है। इस पाठ्यक्रम की संरचना को इस प्रकार तैयार किया गया है, ताकि विद्यार्थी जनसंचार माध्यमों के बारे में मूलभूत जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके माध्यम से आप विविध कार्यक्रमों के स्वरूप और उसमें अभिव्यक्ति के नानाविध प्रकारों को भली भांति समझ सकेंगे। 40 वीडियो व्याख्यानों तथा सहायक अध्ययन सामग्री पर आधारित यह ऐसा सारगर्भित पाठ्यक्रम है जो आपको जनसंचार माध्यमों की मूल प्रकृति को समझने के साथ-साथ व्यवसाय निर्माण की दिशा में भी सहयोगी हो सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र