Assam

हंगामे के बीच असम विधानसभा के पहले दिन की कार्रवाई पूरी

Assam assembly file photo.

गुवाहाटी, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। हंगामे के बीच आखिरकार विधानसभा के पहले दिन की कार्रवाई पूरी हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए सदन स्थगित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे विधानसभा में अशांत माहौल बन गया।

विपक्षी कांग्रेस, अखिल गोगोई और सीपीआई (एम) ने उमरांगसू में अवैध कोयला खनन, एपीएससी घोटाला और सिंडिकेट जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की। वहीं, एआईयूडीएफ ने डिटेंशन कैंपों से भारतीय नागरिकों की रिहाई की मांग करते हुए सभा स्थगन प्रस्ताव पेश किया। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ दल के विधायक एपीएससी घोटाले की जांच रिपोर्ट पर चर्चा कराना चाह रहे थे।

दोनों पक्षों के विधायकों ने अध्यक्ष के आसन के सामने आकर नारेबाजी और विरोध किया, जिससे सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हुई। अध्यक्ष को तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

मुख्यमंत्री ने सदन में उपस्थित होकर कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने विपक्षी विधायकों से नियमों के अनुसार आचरण करने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि जरूरत हो तो भाजपा गोगोई को 10 मिनट या एक घंटे तक बोलने का समय देने को तैयार है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top