बीकानेर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीकाणा नयूमेसमेटिक सोसायटी की ओर से बीकानेर में बीकाणा मुद्रा महाेत्सव का आयाेजन 13 से 15 सितम्बर तक गंगाशहर रोड जैन पब्लिक स्कूल के सामने अग्रवाल भवन में हाेगा।
सोसायटी के प्रेसिडेंट किसन लाल सोनी ने पत्रकाराें काे बताया कि देश की धरोहर को सहजने व स्टूडेंट को एजुकेट करने के उद्देश्य से सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस एग्जीबिशन में देश भर के सिक्के और नोट कलेक्शन करने वाले अपनी एग्जिबिशन लगाएंगे। करीब 54 स्टॉल्स यहां लगाई जाएगी। ढाई हजार वर्ष पहले बना सबसे पहला सिक्का यहां प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही दुर्लभ सिक्कों व बीकानेर स्टेट के कॉइन का भी प्रदर्शन किया जाएगाऔर एंटीक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।एग्जीबिशन में स्कूली छात्र भी विजिट करेंगे। 11 से 7 बजे तक चलने वाली इस एग्जीबिशन में एंट्री निशुल्क रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव