कानपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला इलाके में बुधवार की रात फायरिंग की घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पाया कि गौरव जैन नाम का युवक अपने साथियों के साथ अपना जन्मदिन मनाते समय तमंचे से फायरिंग की थी। जिसे लेकर गुरुवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए अराजकता फैलाने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन कर दिया है।
थाना चकेरी क्षेत्र के लालबंगला स्थित फूल वाली गली में बुधवार शाम के समय एकाएक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब कुछ नकाबपोश अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिससे घबराकर दुकानदार दुकानें बंदकर इधर-उधर भागने लगे। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई तो गए ज्ञात हुआ कि इलाके में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में फायरिंग औए पत्थरबाजी हुई है। मामला भीड़-भाड़ वाली बाजार से जुड़ा होने की वजह से गुरुवार सुबह पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह भारी पुलिस बल के घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। जब उन्होंने मामले की गहनता से जांच की तो ये ज्ञात हुआ कि गौरव जैन नाम का युवक अपने जन्मदिन मनाने के दौरान फायरिंग की थी। अराजकता फैलाने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने पुलिस की दो टीमों का गठन किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap