Uttar Pradesh

चौबेपुर कैथी टोल प्लाजा पर कार में लगी भीषण आग,सवारों ने किसी तरह बचाई जान

चौबेपुर कैथी टोल प्लाजा पर जलती कार: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,21 जनवरी (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर स्थित कैथी टोल प्लाजा पर मंगलवार को एक कार में अचानक आग लग गई। आग ने देखते-ही देखते विकराल रूप लेकर टोल प्लाजा केबिन को भी अपने चपेट में ले लिया। कार सवारों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

हादसे से वहां वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। वाहन चालक अपना वाहन लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्रीय लोगों और टोल कर्मियों के साथ पुलिस कर्मी भी आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान वहां तमाशबीनों की भारी भीड़ जुटी रही। फिलहाल कार में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। कार सवारों के अनुसार जैसे ही टोल प्लाजा पर कार रूकी तो उसमें धुंआ और आग निकलता देख हम लोग तत्काल उतर गए। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। कार और प्लाजा का केबिन धूं—धूं कर जलने लगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top