Haryana

हिसार : शॉर्ट सर्किट से दिव्यांग की दुकान में लगी आग, रोजी-रोटी का संकट

आग की जानकारी देता राजवीर।

पत्नी रहती है बीमार, दुकान से चल रहा था घर का गुजारा

हिसार, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । उकलाना क्षेत्र के दौलतपुर में शॉर्ट सर्किट की वजह

से लगी आग से हजारों का नुकसान हो गया। दुकान संचालक दिव्यांग है और आग की इस घटना

ने उसके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा कर दिया है। उसने प्रशासन से सहायता की गुहार

लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर गांव में बुधवार देर रात को दिव्यांग व्यक्ति

की दुकान में आग लग गई। तीन बेटियों के पिता राजवीर सिंह की पत्नी बीमार रहती हैं और

वह अपनी दुकान में फोटो स्टेट, मोबाइल रिपेयरिंग, परचून और सिलाई का काम करता था। रात

को दुकान बंद करने के बाद गुरुवार सुबह उसने दुकान से धुआं निकलते देखा। मौके पर पहुंचने

पर पता चला कि आग ने उनकी दुकान में रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया है। आग लगने

से दुकान की छत में लगे पत्थर भी टूटकर नीचे गिर गए।

दुकान में रखे मोबाइल, फोटो स्टेट

मशीन, फ्रिज, कूलर, परचून का सामान, सिलाई मशीन और कपड़े सहित लाखों रुपए का सामान

जलकर नष्ट हो गया। इस त्रासदी ने दिव्यांग व्यक्ति की रोजी-रोटी छीन ली है। राजवीर

सिंह ने हरियाणा सरकार से मुआवजे की मांग की है, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर

सकें और अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सकें। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और

जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने सरकार एवं प्रशासन से उसकी सहायता की मांग उठाई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top