Haryana

पलवल : पराली जलाने से टायर गोदाम में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे में पाया काबू

आग पर काबू करती फायर ब्रिगेड की गाडियां।
टायर गोदाम में से निकलती आग की लपटें।

पलवल, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बाबरी मोड़ के पास एक किसान द्वारा खेत में पराली जलाने से पास के टायर गोदाम में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार तेजस कार्गो कंपनी के टायर गोदाम में आग लग गई। इस आग में सैकड़ों टायर, स्पेयर पार्ट्स और बैटरियां जल गईं। कंपनी के कर्मचारियों ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया। जब आग काबू में नहीं आई, तो फायर विभाग और होडल थाना पुलिस को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारी ने बताया कि फोन पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद दूसरी गाड़ी को बुलाया गया। फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कंपनी के सीनियर कर्मचारी गौरेश ने पुष्टि की कि गोदाम में आग खेतों में जलाई गई पराली से लगी। यह घटना एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, क्योंकि गोदाम के पास ही एक पेट्रोल पंप स्थित है। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह पेट्रोल पंप तक पहुंच सकती थी। उन्होंने बताया कि किसान को खेतों में बचे अवशेषों को जलाने के लिए पहले ही मना किया था, लेकिन फिर भी उसने उनकी एक ना मानी और यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि इस आग में लगभग उनका पांच से छह लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top