
फिरोजाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मटसेना थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को खेत में खड़ी गेहूं की फसल के ऊपर से गुजर रहा विद्युत लाइन का तार टूटने से आग लग गई। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फसल जलकर राख गई।
मटसेना क्षेत्र के गांव बालचंद्रपुर में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक खेतों में खड़ी फसल के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। तार से निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई और विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों के साथ खेत स्वामी घनश्याम पुत्र महावीर, उनके भाई पुष्पेंद्र व राजेंद्र पुत्र रघुवीर भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों व खेत स्वामी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इस सूचना फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 20 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। खेत स्वामी ने विद्युत विभाग की लापरवाही से फसल जलने और नुकसान हाेने की बात कही है।——-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
