Haryana

जीद : बिजली मीटरों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई 

लोगो।

जीद, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । अर्बन एस्टेट कालोनी में उस समय हडकंप मच गया जब गली में खड़े बिजली के पोल पर लगे मीटर जलने लगे और इनसे धमाके की आवाज आने लगी। लोग घरों से निकले और गली में एकत्रित हो गए।

एक के बाद एक मीटर जलने और आग फैलते देख फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया गया। बिजली निगम को आशंका है कि मीटर से छेड़छाड़ की गई है और तभी आग लगी है।

बिजली निगम के एक्सईएन ने मीटर टेंपरिंग के मामले में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश जेई को दे दिए हैं। कालोनी में लोगों का ये भी कहना है कि इस पोल पर लगे एक मीटर का बिजली बिल 70 हजार से ज्यादा हो गया था और उसी मीटर से छेड़छाड़ में यह आग लगी है।

घटना रविवार देर शाम की है। बताया जा रहा है कि अर्बन एस्टेट कालोनी में गली में पोल पर लगे बिजली मीटर के साथ एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ की जा रही थी। इस पोल पर 12 से 13 घरों के मीटर लगे हुए हैं। इनमें एक मकान मालिक का बिजली बिल 70 हजार से ज्यादा हो गया था और उस मकान मालिक द्वारा बिजली बिल भरा नहीं जा रहा था।

कालोनी के ही कुछ लोगों के अनुसार मीटर की जांच के लिए एक प्राइवेट मिस्त्री को बुलाया गया था। मीटर से छेड़छाड़ करते समय इसमें अचानक आग लग गई। करंट होने के कारण मिस्त्री इसको बुझा नही पाया और यह आग भड़क गई। पोल पर लगे सभी मीटर में आग पहुंच गई और मीटर जलकर फटने लगे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top