HimachalPradesh

कांग्रेस शासन में बदतर हुई प्रदेश की वित्तीय हालत : संदीपनी भारद्वाज 

फाइल फोटो : संदीपनि भारद्वाज

शिमला, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कांग्रेस नेता नरेश चौहान के बयानों का तीखा जवाब देते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की आर्थिक नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने सोमवार को कहा कि वर्तमान कांग्रेस शासन में प्रदेश की वित्तीय हालत बदतर हो चुकी है। 21 नवंबर से अब तक सरकारी खजाने से कोई भुगतान नहीं हुआ है। केवल पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदारों का ही 1000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान लंबित है। इसके अलावा आईपीएच और अन्य संस्थानों के भी भुगतान बाकी हैं।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आर्थिक स्थिति सुधारने के खोखले दावे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब प्रदेश के लिए केवल सपना बनकर रह गया है।

लीकर पॉलिसी पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन ठेकेदार मुनाफे में नहीं हैं और सरकार उनसे पैसे लेने की उम्मीद कर रही है। दिसंबर महीने में केवल शिमला जिले से सरकार को 21 करोड़ रुपये मिलने थे। मगर ठेकेदारों की हालत इतनी खराब है कि वे पैसे देने में असमर्थ हैं।

लंबित पेंशन और कर्मचारियों की परेशानी

संदीपनी ने कहा कि प्रदेश की जनता मांग कर रही है कि ट्रेजरी खोली जाए, ठेकेदारों को उनके पैसे दिए जाएं, कर्मचारियों को पेंशन और टीए-डीए का भुगतान हो। लेकिन कांग्रेस सरकार कुंभकर्ण की नींद में सो रही है।

महिला आयोग के मुद्दे पर सरकार कटघरे में

प्रदेश में महिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति न होने पर भाजपा प्रवक्ता ने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए। लेकिन महिला आयोग में कोई नियुक्ति नहीं की गई। आयोग में लंबित 1400 शिकायतें न्याय का इंतजार कर रही हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है।

‘व्यवस्था परिवर्तन’ का सवाल

संदीपनी ने नरेश चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में व्यवस्था परिवर्तन का जिम्मा शायद उन्हीं को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी प्रदेश को लगातार पीछे धकेल रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हितों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि आखिर कब तक प्रदेश के लोग सरकार की नाकामी का खामियाजा भुगतेंगे?

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top