Sports

सेना की ओर से राजौरी में आयोजित की जा रही अंतर-ग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 14 जुलाई को

राजौरी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाने के उद्देश्य से भारतीय सेना 5 जुलाई 2024 से केरी गलुथा गांव में अंतर-ग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है।

ब्लॉक से कुल 14 टीमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना और जोश के साथ भाग ले रही हैं। लीग मैचों के बाद 12 जुलाई 24 को पहला सेमीफाइनल राइजिंग स्टार नाका (ए) और बावा 11 के बीच खेला गया। यह मैच बावा 11 ने चार (04) विकेट से जीता। इन मैचों में ग्रामीणों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई और बड़ी संख्या में उत्साहजनक प्रदर्शन किया।

मैच में दोनों पक्षों के बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए। दूसरा सेमीफाइनल टीम नाका और एमपीसीसी मेंढर के बीच खेला जाएगा। बावा 11 और दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के बीच फाइनल मैच 14 जुलाई 2024 को केरी हाई स्कूल में निर्धारित है। इस टूर्नामेंट का आयोजन न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया गया है बल्कि कारगिल के वीरों को सम्मान देने और हमारे युवाओं को भारतीय सेना की बहादुरी और उसके जवानों के सर्वाेच्च बलिदान के बारे में बताने के लिए भी किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह / बलवान सिंह

Most Popular

To Top