
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘पीकू’ को लेकर एक बार फिर से फैंस के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। साल 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। ‘पीकू’ एक बार फिर करीब 10 साल बाद 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। इस बात की जानकारी खुद दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के जरिए दी है।
इन दिनों सिनेमाघरों में पुरानी सुपरहिट फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। दर्शक इन फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए भारी संख्या में थिएटर का रुख कर रहे हैं। हाल ही में सनम तेरी कसम, रहना है तेरे दिल में और तुझे मेरी कसम जैसी चर्चित फिल्मों की पुनः रिलीज को दर्शकों ने खूब सराहा, और इन फिल्मों ने दोबारा रिलीज होकर भी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। अब इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म पीकू भी जुड़ गई है। करीब 10 साल बाद यह फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफान खान की भी अहम भूमिका थी। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस खबर की पुष्टि की, जिसके बाद फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म पीकू की दोबारा रिलीज की घोषणा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा, पीकू मेरे दिल के सबसे करीब है। यह फिल्म अपने 10 साल पूरे होने पर 9 मई को एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही है। इरफान, हम तुम्हें हमेशा याद करते हैं…।—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
