ENTERTAINMENT

फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक, एक टिकट पर दूसरी मुफ्त

मेरे हस्बैंड की बीवी - फोटो सोर्स ऑनलाइन

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने देने के लिए तैयार है। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें पहली बार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। तीनों सितारे जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और दर्शकों में उत्साह चरम पर है।

फिल्म निर्माताओं ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है, जिससे उनकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। अगर आप ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ देखने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। 21 फरवरी को फिल्म की एक टिकट पर दूसरी टिकट मुफ्त मिलेगी। यह ऑफर सिर्फ रिलीज़ डे के लिए ही वैध होगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

प्रेम त्रिकोण पर आधारित इस फिल्म को वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की नई तिकड़ी इस फिल्म का मुख्य आकर्षण है। इसके अलावा, हर्ष गुजराल भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं और वह अर्जुन कपूर के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं।—————————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top