West Bengal

ममता के करीबियों के बीच ही रही है सत्ता, जमीन, रंगदारी और अवैध धन लूटने की लड़ाई : सुजन चक्रवर्ती

कलकत्ता, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) : तृणमूल नेता दुलाल उर्फ बाबला सरकार की हत्या मामले में तृणमूल नेता नरेंद्रनाथ तिवारी की गिरफ्तारी के बाद ममता सरकार पर विपक्ष आक्रामक हो गया है। बुधवार को सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि ममता के करीबियों के बीच सत्ता, जमीन, रंगदारी और अवैध धन लूटने की लड़ाई चल रही है जिसके परिणाम स्वरूप ये हत्याएं हो रहीं हैं।

सुजन चक्रवर्ती ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, ”मालदा में तृणमूल के पुराने नेता बबला सरकार हत्या मामले में ममता के करीबी तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया है। यह लड़ाई मुख्यमंत्री के करीबी लोगों के बीच सत्ता, जमीन, रंगदारी और अवैध धन लूट के लिए है। मुख्यमंत्री ने एसपी, डीएम को सार्वजनिक रूप से अयोग्य कहा था। क्या अब माननीया (मुख्यमंत्री) सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगेगी?

उल्लेखनीय है कि मालदह में तृणमूल नेता बबला (दुलाल) सरकार की हत्या के आरोप में पुलिस ने स्थानीय तृणमूल अध्यक्ष नरेंद्रनाथ तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। मालदह के पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस बयान में कहा, मंगलवार को रात भर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। स्वपन शर्मा नाम के एक अन्य तृणमूल नेता को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस घटना में गिरफ्तार अन्य पांच लोगों के बयान के आधार पर नरेंद्रनाथ को गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top