हमीरपुर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह 23 नवंबर को होगा। यह बात तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने मीडिया से संवाद में कही। उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में नीति आयोग के सदस्य प्रो विनोद कुमार पॉल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल एवं तकनीकी विवि के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह में 368 मेधावी विद्यार्थियों को पदक और डिग्री से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 64 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व 60 मेधावी विद्यार्थियों को रजत पदक शामिल है। जिन मेधावी विद्यार्थियों को पदक व डिग्री दी जाएगी, उन्हें 18 नवंबर तक पंजीकरण करना होगा। 22 नवंबर को रिहर्सल होगी।
कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022, 2023 और मई 2024 तक के स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के मेधावियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह से संबंधित ब्यौरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिन मेधावियों को दीक्षांत समारोह में बुलाया गया है, उनकी सूची भी जारी की गई है। विद्यार्थियों से निवेदन है कि वे दीक्षांत समारोह से संबंधित ब्यौरा वहां देख सकते हैं। दीक्षांत समारोह में प्रस्तावित परिधान के बारे में भी वहीं पर विद्यार्थी देख सकते हैं। इस मौके पर तकनीकी विवि के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर व अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला