
रोहतक, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । ईद-उल-फितर का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। शहर में स्थित मस्जिद में भारी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए और झुमे की नमाज अदा कर एक-दूसरे के गले मिलकर ईद के त्यौहार की आपस में बधाई दी। ईद-उल-फितर पर्व को लेकर शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा मस्जिदो के बाहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
जींद रोड स्थित नुरानी मस्जिद के ईमाम मोहम्मद जकरिया ने बताया कि ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहरो में से एक है, जिसे रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद मनाया जाता है। यह त्यौहार आपसी भाईचारे, दान और खुशियों का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस त्यौहार की शुरूआत सुबह की नमाज के साथ की जाती है, जिसमें एक साथ काफी संख्या में लोग मस्जिद में एकत्रित होकर अल्लाह से दुआ मांगते है और इसके बाद एक दूसरे के साथ गले भी मिलते है और आपस में एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाते है। इस्लाम में ईद-उल-फितर सबसे प्रमुख त्यौहार माना गया है और यह पूरे विश्व में बड़ी धूमधाम से साथ मनाया जाता है। भिवानी स्टैंड स्थित लाल मजिस्द व चमेली मार्केट में स्थित शीशे वाली मजिस्द में भी समाज के लोगों ने एकत्रित होकर एक साथ नमाज अदा कर ईद का पर्व बडे धूमधाम के साथ मनाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
