Chhattisgarh

कर्बला की याद में आस्था और सौहार्द के साथ मनाया गया मोहर्रम का पर्व

आस्था और सौहाद्र के साथ मनाया गया मोहर्रम का पर्व

कोरबा , 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।कोरबा में 17 जुलाई मोहर्रम की 10 तारीख को मुस्लिम समाज के लोगों ने पैगंबर इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करके मोहर्रम का पर्व कर्बला की याद में आस्था और सौहाद्र के साथ मनाया गया। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर कोरबा शहर समेत उपनगरीय क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के लोगों ने लंगर एवं सरबत व शीतल पेय का सबील (स्टाल)लगाया और

कोरबा समेत उपनागरीय क्षेत्रों से ताजिए निकाले गए।

कोरबा जिले में पिछले 50 वर्षों से ताजिये निकालने की परंपरा चली आ रही है।इस कड़ी में मुहर्रम के अवसर पर तुलसी नगर, पुरानी बस्ती, काशी नगर, बुधवारी, धनुहार पारा मुढापार से आस्थानुशार तजिए निकले गए और शाम होते ही सभी ताजिये कोरबा स्थित पुराना बस स्टैंड में एकत्रित हुए । बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज समेत अन्य धर्म के लोगों ने आस्थापूर्वक ताजिया के दर्शन किये. और परंपरागत मन्नतें मांगी गयी ।इसके साथ ही आशिके हुसैनो ने ताजिया के नीचे से पार होकर मन्नतें मांगी।

इस अवसर पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी गीतांजलि भवन के सामने पुराना बस स्टेण्ड में ताजिये देखने और मन्नतें मांगे वालों की भारी भीड़ जमा थी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top