Uttrakhand

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

केदारनाथ धाम में गणेश पूजा।

बदरीनाथ/केदारनाथ धाम, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में गणेश चतुर्थी का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। बदरीनाथ धाम में पंडा पंचायत द्वारा गणेश मूर्ति की स्थापना के बाद पूजा-अर्चना की‌ गयी।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर बदरीनाथ धाम में बदरीनाथ धाम के गणेश मंदिर में विशेष पूजा का आयाेजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी उपस्थित रहे।

रावल अमरनाथ नंबूदरी और धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया ने पूजा-अर्चना संपन्न की।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, अवर अभियंता गिरीश रावत, स. नोडल राजेंद्र सेमवाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, संतोष तिवारी, संजय तिवारी अजय सती, अनुसूया नौटियाल योगंबर नेगी कुलानंद पंत हरेंद्र कोठारी, विकास सनवाल, हरीश जोशी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

केदारनाथ धाम में भी गणेश चतुर्थी बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। मंदिर के द्वार पर स्थित गणेश की पूजा-अर्चना के बाद गणेश भगवान की शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें तीर्थयात्रियों और तीर्थ पुरोहितों ने भी हिस्सा लिया।

इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल आशाराम नौटियाल, पंथेर पुजारी प्रकाश जमलोकी, कमल किशोर जमलोकी सहित प्रबंधक अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, कुलदीप धर्म्वाण, महावीर तिवारी, आनंद तिवारी, संजय तिवारी, उम्मेद सिंह नेगी, विक्रम रावत, देवेन्द्र पटवाल, अखिलेश शुक्ला ललित त्रिवेदी, दफेदार नीरज शुक्ला, जगमोहन पंवार और कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top