CRIME

दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका संग जहर खाया, मौत

बिजनौर, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में सोमवार को दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका के साथ जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपला जांगीर में विवाहित दो बच्चों के पिता सौरभ (27) का गांव की ही महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार दिन पूर्व दोनों गांव आए थे। सोमवार को दोनों ने जहर खा लिया। दौनो को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन की।

परिजनों से पता चला कि सौरभ का गांव की ही दूसरी जाति की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों हरिद्वार में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करते थे। करीब चार दिन पूर्व ही दोनों गांव आए थे। सोमवार सुबह दोनों ने गांव के पास स्थित जंगल में जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top