
हरिद्वार, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक चार बच्चों के बाप ने अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी रचा ली। व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर पति और उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग है।
लक्सर क्षेत्र के बाड़ीटीप गांव निवासी एक महिला ने लक्सर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 10 मार्च 2011 में बाड़ीटीप गांव निवासी तस्लीम के साथ हुई थी। महिला ने बताया कि तस्लीम से उसके चार बच्चे हैं। पति बाहर काम करता है। अधिकांश बाहर आना-जाना लगा रहता है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति तस्लीम पिछले करीब दो माह से घर नहीं आ रहा था। जिसके चलते महिला और उसके परिजनों (ससुराल पक्ष) ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि उसके पति तस्लीम ने दूसरी शादी कर ली है। वह पिछले दो महीने से चंबा, जिला टिहरी में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है।
पीडि़त महिला का आरोप है कि दूसरी शादी का विरोध करने पर उसके पति तस्लीम और उसकी दूसरी पत्नी गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
