Assam

व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य

व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य।
व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य।

कोकराझार (असम), 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य के सभी जिलों में व्रतधारियों ने छठ महापर्व के तीसरे दिन आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया और सौभाग्य की मन्नत मांगी। कोकराझार शहर के विभिन जलाशयों में देर तक खड़े रहकर व्रतधारियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया दोपहर के बाद से ही शहर के विभिन्न घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। नये-नये परिधान में भक्तगण अपने हाथों में फल-फूल से भरे दौरा लेकर घाट पर पहुंचते नजर आये।

कोकराझार जिले के गौरांग घाट, फकीराग्राम के शिव मंदिर घाट और जिले के सभी छठ घाटों को भव्य रूप से सजाया गया था। खासतौर से फकीराग्राम और कोकराझार में भक्तों की भीड़ देखी गयी। सूर्य षष्ठी छठ व्रत समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता व्रतधारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस पर खास नजर रखे हुए थे। इस बार की खास बात यह थी की करोना महामारी को ध्यान में रखते हुये अत्यधिक साफ- सफाई व बिजली की व्वस्था पर खास ध्यान दिया गया था।

कोकराझार पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में छठ पूजा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये हैं।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top