
नवादा, 02 मई (Udaipur Kiran) । जिले में सिरदला प्रखंड क्षेत्र के परनाडाबर थाना क्षेत्र के बनिया डीह गांव में शुक्रवार को करीब एक बजे दोपहर में तेज बारिश व गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हुई, जिसमें गांव के किसान विशुन यादव के पुत्र देवेंद्र प्रसाद के पांच दुधारू गाय व भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पीड़ित किसान परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में पीड़ित किसान ने बताया कि सभी पशुओं को रोज की तरह गाय व भैंस को चराने के लिए बधार की तरफ ले गए । उसी क्रम में तेज बारिश व गर्जन के साथ वज्रपात की घटना हो गई। जिसमें मौके पर गाय व भैंस कुल पांच की मौत हो गई।
पीड़ित किसान ने परनाडाबर थाना अध्यक्ष नवनीत कुमार को आवेदन दे कर सूचना दिया है,इधर मामले को लेकर मुखिया पति राजकुमार यादव ने पीड़ित किसान परिवार को सरकारी सहायता मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
