Bihar

खेत में पानी पटाने गये किसान की गला रेतकर हत्या

ट्रैक्टर पर लदी शव
घटना की जांच में जुटी पुलिस

-ट्रैक्टर ट्रॉली में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी चंपारण,20 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई।मृतक जटियाही गांव निवासी 50 वर्षीय रमेश सिंह के बताये गये है। हत्यारों ने हत्या के बाद उनके शव को उनके ही खेत में उनके ट्रैक्टर ट्रॉली में रख कर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

स्थानीय लोगो के अनुसार मृतक रमेश सिंह बीते तीन दिनों से अपने गांव के पास नहर से कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत में पानी पटाने जा रहे थे। हर बार की तरह इस बार भी वे अपने ट्रैक्टर के साथ खेत में गए थे। बीती रात उनके साथ उनका सहायक अजय भी था। बताया जा रहा है कि रमेश सिंह ने अजय को देर रात घर भेज दिया और खुद खेत में रुक गए। सुबह जब अजय खेत पर वापस आया तो उसने रमेश सिंह का शव ट्रैक्टर ट्रॉली में पड़ा पाया। गला रेतकर हत्या की गई थी। उसने तुरंत गांववालों और परिजनों को सूचना दी। खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई।

परिजन ने शव को घर लाकर पुलिस को सूचना दी।मृतक रमेश सिंह गैस एजेंसी संचालक जयनारायण सिंह के पट्टीदार थे और उनका स्वभाव शांत एवं साधु जैसा था। ऐसे में उनकी हत्या क्यों और किसने की, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार और थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनकी पत्नी और दो बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top