
जोधपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पुत्र कार्तिकेय की शादी के बाद आज सपरिवार वापस लौट गए। इसके साथ ही यहां आए अधिकांश मेहमान, मंत्री व अन्य लोग भी लौट गए। कार्तिकेय की गुरुवार रात को उद्यमी अनुपम बंसल की पुत्री अमानत के साथ उम्मेद भवन पैलेस में शाही शादी हुई थी। इसमें सात फेरों के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बेटे-बहू को आठवें वचन के रूप में प्रकृति की सेवा का वचन दिलाया था।
इस शादी में कई वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। शिवराज के दोनों बेटों का रिसेप्शन 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड पर होगा।
गौरतलब है कि उनके छोटे बेटे कुणाल की शादी भी 14 फरवरी को भोपाल में हुई थी। जोधपुर से रवाना होने से पहले शिवराज ने कहा कि हम बहू नहीं बेटी ले जा रहे हैं। बेटियां नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। मैं शुरू से बेटियों के लिए काम करता रहा हूं। वहीं देर रात ट्वीट कर शिवराज ने कहा कि बंसल और चौहान परिवार नर्मदा की धारा की भांति एक नई यात्रा पर चल पड़े हैं। जिस प्रकार नर्मदा मैया अपनी पावन धाराओं से धरती को उपजाऊ बनाती हैं, जीवन को संजीवनी देती हैं, उसी प्रकार मैं प्रार्थना करता हूं कि वे कार्तिकेय और अमानत के दांपत्य जीवन को पुण्य, प्रेम और समृद्धि से सींचें। उनकी पत्नी साधना सिंह ने कहा कि एक लडक़ी अपनी मां का घर छोडक़र आती है। दूसरी मां को अपनी मां की तरह मानती हैं। मेरे लिए मेरी दोनों बहू बेटी की तरह हैं।
इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा व दिया कुमारी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने भी शादी में शिरकत की। इनके अलावा मप्र विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मप्र के मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद आलोक शर्मा शादी में पहुंचे। दोनों ने बारात में डांस भी किया। बता दें कि उम्मेद पैलेस में 3 दिन शादी के फंक्शन चले थे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
