Uttar Pradesh

सोता रहा परिवार, बेखौफ चोरों ने 20 लाख रुपये नकद समेत कर दी ज्वेलरी पार

चकेरी थाने की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी के घर में घुसकर चोरों ने 20 लाख रुपए की नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिए। घटना के समय परिवार घर की पहली मंजिल पर सो रहा था। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

शिवनगर में रहने वाले सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी रविंद्र कुमार के मुताबिक पिछले महीने उनके बेटे प्रवीण की शादी हुई थी। इस वजह से घर में काफी ज्वेलरी और नकदी मौजूद था। रोज की तरह सोमवार की रात भी पूरा परिवार घर की ऊपरी मंजिल पर सोने के लिए चला गया। देर रात जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया तो शातिर चोर छत के रास्ते से घर के अंदर दाखिल होते हुए कमरे तक पहुंच गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखी ज्वेलरी और 20 लाख रुपए चुराकर घर के मुख्य दरवाजे से होते हुए बाहर निकल गए।

उधर घटना से अनजान परिवार सोता रहा, मंगलवार की सुबह जब उनके घर काम करने वाली मेड पहुंची तो उन्हें इस चोरी की जानकारी हुई। आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके में पहुंची पुलिस ने पूरे घर की तलाशी लेते हुए चोरों द्वारा दाखिल हुए छत के रास्ते को भी बारीकी से देखा। चोरी करने आये चोरों को ये अच्छी तरह से मालूम था कि इस घर में कुछ समय पहले शादी थी। शायद इसीलिए चोरों ने इन घर को अपना निशाना बनाया होगा।

थाना प्रभारी अशोक दुबे ने मंगलवार को बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये चोरों की तलाश की जा रही है और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top