Chhattisgarh

चरणपादुका पाकर खिले कमार बच्चों के चेहरे

कमार डेरा में पहुंचकर बच्चों को किया गया चप्पल वितरण

धमतरी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ने नगरी ब्लाॅक के ग्राम कुम्हड़ा के कमार डेरा में पहुंचकर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कमार बच्चों, महिलाओं और पुरुषों से मुलाकात कर उन्हें चप्पल वितरण किया। कुछ देर उनके साथ रुककर कुशलक्षेम पूछा और खुशियां बांटी।

रविवार 14 जुलाई को जिला मुख्यालय धमतरी से करीब 18 किमी दूर पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के आने वाले नगरी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत कुम्हड़ा में सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर सतीश साहू के सौजन्य से यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी की ओर से चप्पल वितरण कार्यक्रम किया गया। गांव के कमार डेरा में रहने वाली जानकी कमार, मालती कमारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बूंदा बाई कमार, अमरौतीन बाई कमार, बुधंतीन कमार ने बताया कि गांव में प्राथमिक शिक्षा के लिए कक्षा पांचवी तक स्कूल है। इसके आगे की पढ़ाई के लिए ग्राम बनरौद जाना पड़ता है। गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्र है, इसलिए दवाईयां गांव में ही मिल जाती है, लेकिन पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिला प्रशासन की ओर से गांव में सौर ऊर्जा से संचालित नलजल पंप है, जो आसमान में धूप निकलने पर ही सोलर प्लेट चार्ज होने पर नलजल काम करता है। वर्षा के समय में उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ता है। कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली मधु कमार ने बताया कि कमार डेरा के बच्चे पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। गांव में कमारों की दो बस्ती है, जहां 36 परिवार रहते हैं, लेकिन अब तक उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला।

चप्पल पाकर खुशियों से खिले बच्चों के चेहरे

कक्षा पांचवीं के छात्र अंतरिक्ष कमार, तीसरी में पढ़ने वाले देवराज कुमार, दिव्यानी, संगीता, गणपत, संजय, दामिनी, दिनेश, हिरौंदी आदि बच्चों को चप्पल वितरण करते हुए उनके चेहरे खुशियों से खिल गए। उन्होंने बताया कि उनके पास चप्पल नहीं था। खुले पैर ही स्कूल जाते थे। अब चप्पल मिल जाने के बाद उन्हें खुले पैर जाना नहीं पडे़गा। सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी के अध्यक्ष रोशन सिन्हा, डा भूपेन्द्र साहू, प्रेम मगेन्द्र, अजय देवांगन, शैलेन्द्र नाग, राम​मिलन साहू, राज सोनवानी, दिलीप देवांगन, हेमलाल साहू, दादू सिन्हा, प्रदीप पाडे़, भूपेन्द्र निर्मलकर, सिद्धार्थ साहू, येयांश नाग, दुर्वांक देवांगन, श्रेयांश पाडे़, भार्गव देवांगन, भावेश देवांगन, मोनेश देवांगन, सुशांत साहू, विहान साहू आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top