मुंबई के एक हाेटल में आज हाेगी शिंदे समूह के नवनिर्वाचित विधायकाें की बैठक
मुंबई, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना शिंदे समूह की कार्यकारिणी ने रविवार काे पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर चुनाव करने, सहयोगी दलों के साथ चर्चा करने का सर्वाधिकार पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया है। यह निर्णय शिवसेना शिंदे समूह की कार्यकारिणी के सर्वसहमति से लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना में शिंदे समूह को 57 सीटें मिली हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद देर रात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर शिवसेना शिंदे समूह ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में शिंदे समूह की कार्यकारिणी के साथ नवनिर्वाचित विधायकों आनलाइन शामिल किया गया। इस बैठक में सांसद नरेश म्हस्के ने एकनाथ शिंदे को अपने सहयोगियों के साथ चर्चा करने के सभी अधिकार देने का प्रस्ताव रखा, जबकि सिद्धेश कदम ने सर्वोच्च नेता एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल समूह के नेता, चीफ व्हिप, व्हिप और अन्य नेताओं को चुनने का अधिकार देने का प्रस्ताव रखा। इस बैठक में ऑनलाइन मौजूद विधायकों और कार्यकारी समिति के अन्य सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से दोनों प्रस्तावों को मंजूरी देकर एकनाथ शिंदे को पूर्ण अधिकार देने का फैसला लिया। इसके मद्देनजर रविवार को मुंबई के एक होटल में शिंदे समूह के निर्वाचित विधायकों की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में महाराष्ट्र के दूरदराज इलाकों से शिवसेना शिंदे समूह के नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव