धर्मशाला, 07 मार्च (Udaipur Kiran) ।
प्रदेश में मार्च माह के पहले सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जिला लाहौल-स्पिति के समस्त परीक्षा केंद्रों व जिला चंबा के पांगी में आठवीं, नौवीं, दसवीं, जमा एक व जमा दो तक कक्षाओं की पांच परीक्षाओं को चार से आठ मार्च तक स्थगित किया गया था। अब बोर्ड की ओर से लाहौल-स्पिति जिला में परीक्षा की सारी सामग्री पहुंचा दी गई है। लाहौल-स्पिति जिला में आठ मार्च के बाद 10 मार्च से होने वाली आगामी परीक्षाएं निर्धारित शैडयूल के तहत करवाई जाएंगी। वहीं जिला चंबा के अति जनजातीय क्षेत्र पांगी में शुक्रवार को हैलिकाफ्टर की दो उड़ानों से परीक्षा सामग्री पहुंचाए जाने का प्रयास किया गया। जिसमें एक उड़ान से आधी परीक्षा सामग्री पहुंचाई गई है, जबकि मौसम खराब होने के बाद विजिविलिटी न होने पर दूसरी उड़ान नहीं हो पाई है। ऐसे में शनिवार को एक बार फिर से आधी बची हुई परीक्षा सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, जिसके आधार पर पांगी में भी आठ मार्च के बाद की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इसके अलावा स्थगित हुई परीक्षाओं को अप्रैल माह में विशेष एग्जाम के तहत करवाया जाएगा।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लाहौल-स्पिति व चंबा के पांगी में बर्फबारी व बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में शुरूआती पांच परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इनमें आठवीं, नौवीं, दसवीं, जमा एक और जमा दो कक्षाओं की विभिन्न विषयों की परीक्षाएं शामिल थी। जिसमें आठवीं एसओएस की पांच, छह और सात को होने वाली हिमाचल की लोक संस्कृति और योगा, संस्कृत, ड्राईंग, होम सांइस, म्यूजिक, पंजाबी, उर्दू, नौवीं रेगुलर की पांच और सात को होने वाली मैथमेटिक्स और सोशल सांइस, दसवीं एसओएस और रेगुलर की चार , पांच, छह और सात को होने वाली हिंदी, म्यूजिक (वोकल), फाइनेंशियल लिटरेसी, इंग्लिश, जमा एक नियमित की पांच, छह और सात को होने वाली इंग्लिश, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व जियोग्राफी को स्थगित कर दिया गया है।
जमा दो एसओएस और रेगुलर की पांच, छह, सात और आठ को होने वाली इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंशियल लिटरेसी व इंग्लिश की शामिल हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
उधर, बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि लाहौल-स्पिति में आठ मार्च के बाद सभी परीक्षाएं सूचारू रूप से करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पांगी में आधी सामग्री पहुंची है, ऐसे में कल हैलिकाफ्टर की उड़ान होने के बाद आगामी परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
