बेतिया, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला में पैक्स चुनाव का मतदान सूची प्रकाशित होते ही सभी पंचायतों में हलचल तेज हो गयी है। निवर्तमान पक्ष अध्यक्ष सहित प्रत्याशी पैक्स के प्रत्याशियों जनसंपर्कता अभियान तेज कर दिया है। सर्वे में आठ पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष बदलने की रिपोर्ट सामने आ रही है जबकि चार पंचायत में कड़ी टक्कर हो सकती है।
संवाददाता के सर्वे में दर्जनों पंचायत के पैक्स अध्यक्षो की वापसी हो सकती है। पश्चिम चंपारण जिला के नौतन बैरिया प्रखंड के पंचायतों में युवा पैक्स प्रत्याशी की जीतने की संभावना है। बता दे की पैक्स में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित वोटरों मैं खास नाराजगी देखी जा रही है। लोगों को पैक्स से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी होने लगी है लोगों का कहना है कि पैक्स में मिलने वाली सुविधाओं को लोगों से चोरी की गई है। जिसका खामियाजा इन्हें भुगतना पड़ेगा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक