Madhya Pradesh

खरगाेन: ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर चक्काजाम किया

ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

खरगोन, 5 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगाेन जिले के भीकनगांव में साेमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग काे टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की माैत हाे गई। जिसके बाद नाराज ग्रामीणाें ने शव काे सड़क पर रखकर हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी अनुसार खंडवा-बड़ौदा नेशनल हाईवे पर कोदला खालसा गांव के पास साेमवार सुबह करीब 8 बजे बड़वानी निवासी 60 वर्षीय सोमालिया बडोले अपने नाती अजय नरगावे की शादी में शामिल होने आए थे। शादी समारोह के दौरान वह सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुस्से में आकर मृतक का शव सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य और थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत की और समझाइश दी, जिसके बाद धरना समाप्त किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भीकनगांव भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र से गुजरने वाले हाईवे पर वाहन काफी तेज गति से चलते हैं। पिछले एक महीने में यहां 12 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाने की मांग की। थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग के बाद गांव के समीप संकेतक और स्टॉपर लगा दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top