उदयपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्रीन पीपल सोसाइटी, वन विभाग, पर्यटन विभाग और विश्व प्रकृति निधि भारत के संयुक्त तत्वावधान में पैडल टू जंगल के आठवें संस्करण का आगाज 20 दिसम्बर को उदयपुर से होगा।
ग्रीन पीपल समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि 22 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मेवाड़-वागड़ क्षेत्र की अरावली की हसीन वादियों और प्राकृतिक स्थलों पर रात्रि विश्राम कराया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा 20 दिसम्बर को सुबह 8 बजे फतहसागर पाल के देवाली छोर से हरी झण्डी दिखाकर करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता