
जयपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ने के कारण राजस्थान में दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बीते दिन डूंगरपुर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दिशा बदलने से आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक तापमान में लगातार वृद्धि जारी रहेगी और होली-धुलंडी तक कई शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बीते 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में मौसम साफ रहा, जिससे कई शहरों में तेज धूप के कारण तापमान में 4-5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।
गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर, पिलानी, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, चूरू और धौलपुर सहित कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा।
पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी गर्मी का असर दिखने लगा है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.7, जालोर में 34.3 और बीकानेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। 10 मार्च तक प्रदेश में साफ मौसम रहेगा और दिन में तेज धूप का असर जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran)
