Uttrakhand

चाईनीज मांझे में फंसे बाज और सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

बाज का रेस्क्यू करते हुए

हरिद्वार, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । चाईनीज मांझे से न केवल लोग घायल हो रहे हैं, बल्कि बेजुबान जीवों पर भी चाईनीज मांझे का कहर जारी है। बाज और सांप जैसे जीव भी चाईनीज मांझे में फंसकर घायल हो रहे हैं। यहां चंडी घाट श्मशान घाट के पास पेड़ में चाईनीज मांझे में तीन दिनों से फंसे बाज को खासी मशक्कत के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू किया है। वहीं कनखल के राजा गार्डन कॉलोनी में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप भी चाईनीज मांझे में फंस गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की स्नैक रेस्क्यू टीम ने सांप को चाईनीज मांझे से मुक्त कराया।

चाईनीज मांझे से पुलिस के बाद अब वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग चाईनीज मांझे को लेकर अलर्ट हो गया है। वन विभाग के हरिद्वार रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि शहरी इलाकों से सटे जंगलों में चाईनीज मांझे को वन विभाग की टीम नष्ट कर रही है, वहीं लोगों से भी चाईनीज मांझे का प्रयोग ना करने की अपील की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top