सोलन, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 कालका- शिमला पर शुक्रवार सुबह जाबली के समीप सेब से लदा ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलटा गया। जिसमें ट्राले का चालक करीब ढाई घंटे तक अंदर फंसा रहा ।
दरअसल ट्राला पलटने के बाद चालक और क्लीनर ट्राले के अंदर ही फंस गए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस और बचाव दल ने क्लीनर को तो तुरंत बाहर निकाला और उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से धर्मपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया ।लेकिन ट्राले के चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका क्योंकि उसकी बाजू ट्राले के नीचे फंस गई थी। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका । जिसके बाद चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर उच्च मार्ग पर सेब से लदा ट्राला पलट गया था । ट्राले को हटाने के लिए परमाणू से हाइड्रा मंगाया गया किसकी वजह से बचाव अभियान में देरी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है ।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा