नाहन, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जाम में फंसी एक हरियाणा नंबर की गाड़ी के चालक को हूटर बजाना भारी पड़ गया। यह घटना नाहन के सर्कुलर रोड पर हुई, जहां जाम में फंसी गाड़ी के चालक ने हूटर बजाना शुरू कर दिया।
हूटरी की आवाज सुनकर पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद गुन्नुघाट चौकी के पास गाड़ी को रोककर चेक किया गया, जहां चालक से हूटर निकालवाया गया और गाड़ी का चालान भी काटा गया।
पड़ोसी राज्यों से आने वाले वाहन अक्सर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते, लेकिन इस घटना से यह साबित हुआ कि नियमों का उल्लंघन करने पर दंड का सामना करना पड़ सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
