नई दिल्ली, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ व जिले की एंटी स्नैचिंग सेल की संयुक्त टीम ने ट्रैफिक पुलिस के एएसआई को टक्कर मारकर
फरार हुए एक कार चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चालक की पहचान हरियाणा निवासी लियाकत अली के रूप में हुई है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल
स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि 29 मार्च को इंडियन स्पाइनल सेंटर अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को किसीअज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। पुलिस अस्पताल पहुंची तो जांच में घायल की पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में घायल अरविंदने बताया कि वह दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट में बतौर एएसआई कार्यरत हैं। घटना वाले दिन वह महिपालपुर के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने एएसआई के बयान पर मामला दर्ज किया।डीसीपी के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की एंटी स्नैचिंग सेल को लगाया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगेसीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर कार का नंबर निकाला और आरोपित लियाकत अली को गिरफ्तार कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
