Uttar Pradesh

समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार

समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद प्रशस्ति पत्र देती डीएम खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल
प्रशिक्षण प्राप्त करती समूह की महिलाएं
प्रशिक्षण प्राप्त करती महिलाएं

लखीमपुर खीरी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खीरी जिले में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और सराहनीय पहल हुई है। जिले में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अनूठी पहल से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सपनों को न केवल उड़ान मिली बल्कि गांव में ही रोजगार के अवसर और रास्ते भी खुल गए हैं। शुक्रवार को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने ब्लॉक लखीमपुर के अटल सभागार में प्लंबर, फ़िटर और पंप ऑपरेटर की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्वावलंबन का जोश भरते हुए टूल किट प्रदान किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि गांव की बेटियां और महिलाएं अब किसी के ऊपर आश्रित नहीं रहेंगी। वह निर्भय होकर स्वयं अपने पैरों पर खड़ी हों और दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बनकर उभरें। उनको दिया गया यह हुनर उनके जीवन के लिए केवल आमदनी का जरिया नहीं बल्कि ऐसी महिलाओं और बेटियों के लिए एक मूल मंत्र भी है जिसको अपनाकर वह भी समूह की महिलाओं की तरह ही मुख्य धारा में जुड़ सकती है। उन्होंने कहा कि यह महिलाएं हुनरमंद बनने के बाद गांव-गांव में प्लम्बर, फिटर और पंप ऑपरेटर की सेवाएं देकर जिले में नारी सशक्तीकरण का सशक्त उदाहरण पेश करेंगी। जल जीवन मिशन के माध्‍यम से ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर सृजित हुए हैं। महिला प्लम्बर, फिटर और पंप ऑपरेटर्स गांव की दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्‍त्रोत बनेंगी। इस दौरान डीएम ने प्रशिक्षु महिलाओं को नि:शुल्‍क टूल किट बांटी। अंतिम दिन ब्लॉक लखीमपुर के अटल सभागार में 168 प्रशिक्षु महिलाओं को विशेष टूल किट निशुल्‍क प्रदान की। महिलाओं को प्रदान की गई प्लंबर ट्रेड की टूल किट में हथौड़ी, ब्लैड, इंची टेप, टेपलान टेप, छेनी, पाइप रिंच शामिल है। फिटर ट्रेड में पाइप रिंच, हथौडा, पेचकस,कटर और पंप और ऑपरेटर ट्रेड के लिए प्लास, ब्लेड, कटर, पेचकस, टेस्टर, रिंच, टेप टूलकिट में शामिल है। प्रत्येक ट्रेड में 56-56 समूह की महिलाओं ने ट्रेनिंग प्राप्त की।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top