Uttrakhand

जनमानस की समस्या का समाधान करना है प्राथमिकता : जिलाधिकारी

Priority is to solve the problems of the public: District Magistrate

देहरादून 09अक्टूबर, (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के मरम्मत हेतु 35 टीमों को मय वाहन के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 20 फॉगिंग एवं स्प्रे मशीनें उपलब्ध कराई। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में काफी समय से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थीं, जिनकी शिकायते स्थानीय जनता द्वारा प्राप्त हो रहीं थी। इसी के दृष्टिगत निगम क्षेत्र में खराब लाइट की मरम्मत के लिए वाहनों को रवाना किया गया है।

जिलाधिकारी ने 25 सितम्बर को नगर निगम में आयोजित बैठक में लाईट मरम्मत कार्य नगर निगम से कराने का निर्णय लिया था, जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए टीमें धरातल पर उतारी। जिलाधिकारी ने कार्यों के सत्यापन के मैकेनिज्म को मजबूत करने हेतु रिपोर्टिंग अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए, जो टीम की उपस्थिति के साथ ही टीम के कार्यों तथा उपकरण की मांग का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। नगर निगम के कन्ट्रोल रूम प्रभारी लाईिंटग से सम्बन्धित शिकायतों को निर्धारित प्रारूप पर डेटासीट तैयार करते हुए सम्बन्धित रिपोर्टिंग अधिकारी/लाईट इन्सपैक्टर को प्रेषित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में नगर निगम क्षेत्र में ईईएसएल कंपनी को शहर की स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत व रखरखाव का जिम्मा दिया गया था किंतु कंपनी द्वारा सही प्रकार से अपने कार्य को संपादित नहीं किया जा रहा था। ऐसे में ईईएसएल कंपनी लाईट मरम्मत का कार्य वापस लेकर नगर निगम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके क्रम में आज ऐसे 35 टीमों को मय वाहनों सहित रवाना किया गया। यह समस्त टीम सौंपे गए अपने अपने वार्डो में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही करेंगी। इसके साथ ही प्रतिदिन शाम को अपनी रिपोर्ट से निगम को अवगत कराएगी। इसके साथ ही डेंगू और मलेरिया की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई गई 20 फॉगिंग एवं स्प्रे मशीनें क्षेत्र में फॉगिंग करेंगी। उन्हाेंने कहा कि निगम क्षेत्र में निवासरत स्थानीय जनता को किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना ना करना पड़े इस पर वह लगातार कार्य कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि शहर में व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ,मुख्य चिकित्साधिकारी संजय जैन सहित निगम के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top